मिशन विपक्षी एकता में जुटे नीतीश कुमार करेंगे मुंबई का दौरा, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की संभावना

By एस पी सिन्हा | Updated: May 8, 2023 15:10 IST2023-05-08T15:07:23+5:302023-05-08T15:10:32+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री इसी महीने मुंबई जाकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले नीतीश कल नवीन पटनायक से मुलाकात करने वाले हैं।

Nitish Kumar engaged in opposition unity against Modi govt for 2024 election, may visit Mumbai, to meet Uddhav Thackeray and Sharad Pawar | मिशन विपक्षी एकता में जुटे नीतीश कुमार करेंगे मुंबई का दौरा, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की संभावना

नीतीश कुमार कर सकते हैं शरद पवार, उद्धव ठाकरे से मुलाकात (फाइल फोटो)

पटना: केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मिशन विपक्षी एकता पर जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने के बाद मुंबई का रूख करेंगे। वह जल्द ही उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करने जा सकते हैं। नीतीश कल 9 मई को नवीन पटनायक से मुलाकात करने जाने वाले हैं। इसके बाद इसी महीने में ही उद्धव ठाकरे व एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करने वह मुंबई जा सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि शरद पवार अभी मुंबई से बाहर हैं और कर्नाटक में चुनाव भी है, ऐसे में अब इस आधार पर तारीख पर आखिरी मुहर लगेगी। बता दें कि विपक्षी एकता की मुहिम पर नीतीश कुमार का संदेश लेकर पिछले दिनों विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शरद पवार व उद्धव ठाकरे से भेंट की थी। उसी समय यह तय हुआ कि साल 2024 के चुनाव के लिए विपक्षी एकता के मिशन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई जाकर शरद पवार व उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। 

इस दौरान नीतीश कुमार ने इन दोनों नेताओं से टेलीफोन पर बातचीत भी की थी। इसके बाद अब मुलाकात की तारीख जल्द ही तय होने वाली है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विपक्षी एकता की मुहिम के तहत पश्चिम के राज्य में यह पहला दौरा होगा। शरद पवार ने विपक्षी एकता के सवाल पर नीतीश कुमार की पहल का स्वागत करते हुए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम की भी बात कही है। 

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि सभी लोग एक साथ आएंगे तो हमारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी और हम जीत हासिल कर सकते हैं। विपक्षी एकता मिशन के तहत नीतीश कल ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ उनके आवास में बैठक करेंगे। दिन का भोजन भी वह नवीन पटनायक के साथ ही करेंगे। 

इस दौरान इन दोनों नेताओं के बीच कई तरह की चर्चा हो सकती है। यहां से नीतीश कुमार के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के आसार भी जताए जा रहे हैं। मिशन विपक्षी एकता के तहत नीतीश कुमार अब तक राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिल चुके हैं।

Web Title: Nitish Kumar engaged in opposition unity against Modi govt for 2024 election, may visit Mumbai, to meet Uddhav Thackeray and Sharad Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे