नीतीश ने डीजीपी से रूपेश हत्याकाण्ड मामले में जांच की जानकारी ली

By भाषा | Updated: January 19, 2021 23:55 IST2021-01-19T23:55:35+5:302021-01-19T23:55:35+5:30

Nitish gets information from DGP about investigation in Rupesh murder case | नीतीश ने डीजीपी से रूपेश हत्याकाण्ड मामले में जांच की जानकारी ली

नीतीश ने डीजीपी से रूपेश हत्याकाण्ड मामले में जांच की जानकारी ली

पटना, 19 जनवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल से निजी विमानन कंपनी के प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की हत्या के मामले में जारी जांच की मंगलवार को जानकारी ली।

डीजीपी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में नीतीश को मामले में अब तक हुयी जांच के संबंध में विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को रूपेश हत्या मामले में दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

पटना हवाई अड्डा पर इंडिगो एयरलाइन्स के प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले रूपेश कुमार सिंह (40) की अपराधियों ने 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish gets information from DGP about investigation in Rupesh murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे