नीतीश ने कटिहार एवं पूर्णिया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, राहत शिविरों में गये

By भाषा | Updated: August 18, 2021 20:25 IST2021-08-18T20:25:56+5:302021-08-18T20:25:56+5:30

Nitish did aerial survey of flood-hit areas of Katihar and Purnia, went to relief camps | नीतीश ने कटिहार एवं पूर्णिया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, राहत शिविरों में गये

नीतीश ने कटिहार एवं पूर्णिया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, राहत शिविरों में गये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कटिहार और पूर्णिया जिलों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही विभिन्न राहत शिविरों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे से पटना लौटने के बाद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुमार ने कहा, ‘‘ इन जिलों के कुछ इलाकों का हमने दौरा किया है। पूरे इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया और वहां दो जगहों पर लोगों से बात भी की है। वहां जो व्यवस्था की गई है, उसे भी हमने देखा। हम लोगों की बातों को सुनते हैं, उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। इस बार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है, उसी के चलते बहुत जगहों पर नुकसान हुआ है।’’ पत्रकारों द्वारा राहत पैकेज के संबंध में पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो बाढ़ प्रभावित लोगों को रहने की व्यवस्था करने के साथ-साथ उनकी मदद की जा रही है तथा फसल की जो क्षति हुई है या खेती में जो नुकसान हुआ है, उसके लिये भी काम करना है। बाढ़ से हुयी क्षति को लेकर केन्द्र से की जाने वाली सहायता मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ हमलोग तो अपनी तरफ से मांग करते ही हैं। 2007 से ही हमलोगों ने सारी पॉलिसी बना दी है, उसको और बेहतर करते हुए हर किसी को सहायता करते हैं। मवेशियों के लिये भी हमलोग व्यवस्था कर रहे हैं। उनके रहने का भी इंतजाम किया गया है, चारे की व्यवस्था की गई है। ये हमलोगों का प्रावधान है।’’ पंचायत चुनाव की घोषणा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के बारे में निर्णय हो गया है।केन्द्र सरकार की तरफ से जातीय जनगणना को लेकर पत्र का जवाब मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके संबंध में खबर मिल जायेगी।कुमार ने कटिहार जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज हवाई सर्वेक्षण करने के साथ जिले के बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर स्थित भगवती मंदिर महाविद्यालय में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने आज पूर्णिया जिले के भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया एवं जिले के रुपौली प्रखंड के सपहा स्थित बुनियादी उच्च विद्यालय में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish did aerial survey of flood-hit areas of Katihar and Purnia, went to relief camps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे