नीतीश ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 30 लाख से ज्यादा टीकाकरण के लिए बिहार के लोगों को बधाई दी

By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:09 IST2021-09-18T18:09:43+5:302021-09-18T18:09:43+5:30

Nitish congratulates people of Bihar for more than 30 lakh vaccinations on PM's birthday | नीतीश ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 30 लाख से ज्यादा टीकाकरण के लिए बिहार के लोगों को बधाई दी

नीतीश ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 30 लाख से ज्यादा टीकाकरण के लिए बिहार के लोगों को बधाई दी

पटना, 18 सितंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को राज्य में 30.67 लाख से अधिक लोगों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए बिहार के लोगों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि बिहार ने इस अवसर पर देश में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण कर इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत बिहार में रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए बिहारवासियों को बधाई... 17 सितंबर को आयोजित कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत अब तक के आंकड़ों के अनुसार 30,67,918 लोगों का टीकाकरण कर बिहार ने नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है तथा देश में बिहार प्रथम स्थान पर है। आशा है स्वास्थ्य विभाग इसी मनोयोग के साथ काम करता रहेगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ‘‘बड़ी उपलब्धि’’ है कि बिहार ने इस अवसर पर 30 लाख लोगों को टीका लगाने के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish congratulates people of Bihar for more than 30 lakh vaccinations on PM's birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे