पटना, 16 दिसंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से संक्रमित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी को फोन कर बुधवार को उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके लिए मांझी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मांझी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी शुक्रिया अदा किया।
मांझी ने ट्वीट कर कहा, '' फोन करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी ली और मेरे जल्द स्वस्थ होने की कामना की। माननीय मुख्यमंत्री सहित मेरे सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग अद्वितीय कार्य कर रहा है, जिसके लिए मंत्री मंगल पांडे जी का आभार।''
मांझी की पार्टी ने सोमवार को बयान जारी कर उनके कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने की जानकारी साझा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।