नितिन गडकरी रामपुर में करेंगे ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन

By भाषा | Updated: December 17, 2020 13:10 IST2020-12-17T13:10:36+5:302020-12-17T13:10:36+5:30

Nitin Gadkari to inaugurate 'Hunar Haat' in Rampur | नितिन गडकरी रामपुर में करेंगे ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन

नितिन गडकरी रामपुर में करेंगे ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा स्वदेशी शिल्पकारों-दस्तकारों के "हुनर हाट" का आयोजन रामपुर के नुमाइश मैदान में किया जा रहा है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, गडकरी डिजिटल माध्यम से इस आयोजन का उद्घाटन करें। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना और उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मौके पर मौजूद रहेंगे।

रामपुर में 18 से 27 दिसंबर तक आयोजित हो रहे "हुनर हाट" में देश के कोने-कोने के स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद और देश के हर हिस्से से लजीज़ पकवान उपलब्ध होंगे। इसके अलावा देश के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा हर रोज प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम वहां आने वाले लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे।

इस "हुनर हाट" में "अनेकता में एकता की संस्कृति" का जीता-जागता एहसास लोग कर सकेंगे। इस "हुनर हाट" में 27 दिसंबर 2020 को "आत्मनिर्भर भारत" कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitin Gadkari to inaugurate 'Hunar Haat' in Rampur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे