अगले साल के विधानसभा चुनाव में निषाद समाज भाजपा को हरा देगा : अखिलेश यादव

By भाषा | Updated: November 28, 2021 12:04 IST2021-11-28T12:04:53+5:302021-11-28T12:04:53+5:30

Nishad Samaj will defeat BJP in next year's assembly elections: Akhilesh Yadav | अगले साल के विधानसभा चुनाव में निषाद समाज भाजपा को हरा देगा : अखिलेश यादव

अगले साल के विधानसभा चुनाव में निषाद समाज भाजपा को हरा देगा : अखिलेश यादव

लखनऊ, 28 नवंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के एक बयान पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की दलित और महिला विरोधी सोच उनके प्रवक्‍ताओं के मुंह पर आ ही जाती है।

उन्होंने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को निषाद समाज चुनाव हरा देगा।

सपा प्रमुख यादव ने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा की दलित और महिला विरोधी सोच उनके प्रवक्‍ताओं के मुंह पर आ ही जाती है। स्वर्गीय फूलन देवी जी के खिलाफ अपशब्द बोलकर भाजपा प्रवक्ता ने संपूर्ण निषाद समाज का घोर अपमान करने की कोशिश की परंतु सपा के प्रवक्ता ने उनकी बोलती बंद कर दी।''

यादव ने अपने ट्वीट में एक चैनल की बहस का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मिर्जापुर से दो बार समाजवादी पार्टी की सांसद रहीं फूलन देवी को डकैत कहते सुने जा रहे हैं और उनके विरोध में सपा प्रवक्ता इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nishad Samaj will defeat BJP in next year's assembly elections: Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे