सुंजवान हमले पर रक्षा मंत्री के बोल, PAK को इस हमले की कीमत चुकानी होगी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 12, 2018 08:49 PM2018-02-12T20:49:30+5:302018-02-12T20:51:41+5:30

सुंजवान आतंकी हमले के बाद आज(12 फरवरी) रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर पहुंचीं। यहां उन्होंने हमले को लेकर पत्रकारों को संबोधित किया है।

nirmala sitharaman on jammu attack says pakstan will pay for this misadventure | सुंजवान हमले पर रक्षा मंत्री के बोल, PAK को इस हमले की कीमत चुकानी होगी

सुंजवान हमले पर रक्षा मंत्री के बोल, PAK को इस हमले की कीमत चुकानी होगी

सुंजवान आतंकी हमले के बाद आज(12 फरवरी)  रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर पहुंचीं। यहां उन्होंने हमले को लेकर पत्रकारों को संबोधित किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसके प्रमुख मसूद अजहर का हाथ है। फिलहाल इस बात के पूरी तरह से ठोस सबूत नहीं हैं। लेकिन किसी भी जवान की शहादत जाया नहीं जाएगी।




पाक को इसका भारत कड़ा जवाब देगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना को अति आधुनिक रक्षा उपकरणों से लैस किया जाएगा। उन्होंने बात करते हुए कहा कि सुंजवान ऑपरेशन खत्म हो चुका है। कुछ आतंकी कुछ दिन पहले सेना की वर्दी में जम्मू में दाखिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया। लेकिन पाकिस्तान को अब हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। इस पूरे हमले की एनआईए जांच करेगी।

सेना द्वारा 50 घंटे तक चलाए गए ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकी मारे गए, लेकिन देश के 5 वीर जवान भी इस ऑपरेशन में शहीद हुए और एक आम नागरिक की भी मौत हुई। रक्षा मंत्री के मुताबिक खुफिया जानकारी से पता चला है कि आतंकवादियों को सीमावर्ती इलाकों से कंट्रोल किया जा रहा है। जिसका जबाव भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं सीजफायर का उल्लंघन आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए किया जा रहा है।

Web Title: nirmala sitharaman on jammu attack says pakstan will pay for this misadventure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे