निर्भया के दोषियों की फांसी पर लोगों ने कहा- आखिरकार मिल ही गया न्याय, उसकी आत्मा को मिला होगा सुकून

By रामदीप मिश्रा | Published: January 7, 2020 06:08 PM2020-01-07T18:08:34+5:302020-01-07T18:09:15+5:30

निर्भया केसः दोषियों की फांसी की तारीख तय होने के बाद ट्विटर पर देखते ही देखते #Nirbhaya टॉप ट्रेंडिंग में आ गया और यूजर्स ने इस मामले में कई तरह से प्रतिक्रिया दी है।

Nirbhaya Case: 4 Convicts To Hang On January 22, people reaction on twitter | निर्भया के दोषियों की फांसी पर लोगों ने कहा- आखिरकार मिल ही गया न्याय, उसकी आत्मा को मिला होगा सुकून

File Photo

Highlightsदोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाएगा। दोषियों के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने फांसी देने के आदेश की घोषणा की।

वर्ष 2012 में दिल्ली में हुए सनसनीखेज निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड मामले के चार दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाएगा। दोषियों के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने फांसी देने के आदेश की घोषणा की। आदेश के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि देश की बेटी को आखिरकार न्याय मिल गया। 

ट्विटर पर देखते ही देखते #Nirbhaya टॉप ट्रेंडिंग में आ गया और यूजर्स ने इस मामले में कई तरह से प्रतिक्रिया दी है। इधर, निर्भया की मां ने दोषियों की फांसी की सजा की तिथि मुकर्रर किए जाने के बाद कहा कि यह आदेश (मौत की सजा पर अमल के लिए) कानून में महिलाओं के विश्वास को बहाल करेगा। 













आपको बता दें कि साल 2012 के 16 दिसंबर को एक चलती बस में निर्भया (बदला हुआ नाम) के साथ सामूहिक गैंगरेप हुआ था। आरोपियों ने पीड़िता के साथ ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उसे बेहद चोटें भी पहुंचाई थी। जिसकी वजह से निर्भया की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में पूरे देश में उग्र व शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए। 

इस केस में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से 11 मार्च 2013 को राम सिंह नामक मुख्य आरोपी ने सुबह तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। एक और आरोपी नाबालिग था। जिसे कार्रवाई के बाद सुधार गृह में भेज दिया गया। इसके अलावा बाकी चारों आरोपी अक्षय कुमार सिंह, विनय शर्मा, मुकेश और पवन गुप्ता चारों ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। इन चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई है।

Web Title: Nirbhaya Case: 4 Convicts To Hang On January 22, people reaction on twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे