हिमाचल प्रदेश पहुंचा निपाह वायरस का खौफ, मरे मिले दर्जनों चमगादड़

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 24, 2018 10:57 AM2018-05-24T10:57:27+5:302018-05-24T11:04:44+5:30

हिमाचल प्रदेश के नाहन के एक सरकारी स्कूल में कई चमगादड़ों की मौत के बाद पूरे इलाके में निपाह वायरस का खौफ फैल गया है।

Nipah virus Alert: 15 bats found dead in a government school in Himachal Pradesh's Nahan | हिमाचल प्रदेश पहुंचा निपाह वायरस का खौफ, मरे मिले दर्जनों चमगादड़

हिमाचल प्रदेश पहुंचा निपाह वायरस का खौफ, मरे मिले दर्जनों चमगादड़

शिमला, 24 मईः दक्षिण भारत के राज्य केरल में निपाह वायरस से अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन से ज्यादा का इलाज चल रहा है। केरल के अलावा सरकार ने गोवा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और तेलंगाना राज्यों में सावधानी बरतने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि निपाह वायरस का प्रसार सुअर और चमगादड़ से हुआ है। बुधवार को हिमाचल प्रदेश के नाहन के एक सरकारी स्कूल में कई चमगादड़ों की मौत के बाद पूरे इलाके में निपाह वायरस का खौफ फैल गया है। जिले के मुख्य मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय शर्मा के मुताबिक 'मृतक चमगादड़ों के सैंपल भेजकर जांच करवाई जा रही है। हमने स्कूल के अध्यापकों, बच्चों और प्रशासन को इसके प्रति जागरुक किया है।'

यह भी पढ़ेंः- निपाह वायरस के लिए फल नहीं मनुष्य खुद जिम्मेदार, भूखे-तनावग्रस्त चमगादड़ों से फैला वायरस


गर्मी के दिनों में दक्षिण भारत से हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली जैसे स्पॉट पर सैर के लिए आते हैं। सरकार ने ऐहतियातन निपाह वायरस का अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में आने वाले जिन पर्यटकों को खांसी, जुकाम या बुखार है उनकी स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

हमीरपुर की उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने लोगों से निपाह वायरस से बचने की अपील की है। दक्षिण भारत के राज्यों केरल, कर्नाटक व तमिलनाडु से कई पर्यटक रोहताग दर्रे तक जाते हैं ताकि बर्फ देख सकें। इन दिनों कुल्लू घाटी में रोजाना करीब 70 हजार पर्यटक आ रहे हैं। राजधानी शिमला में भी हर रोज करीब 40,000 पर्यटक पहुंच रहे हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
More than 15 bats found dead in a government school in Himachal Pradesh's Nahan. District Chief Medical Officer, Dr Sanjay Sharma says, 'we have sent their samples for investigation & have sensitized the administration teachers & students about Nipah virus.'


Web Title: Nipah virus Alert: 15 bats found dead in a government school in Himachal Pradesh's Nahan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे