कोविड-19 के मद्देनजर एनआईओएस ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द की
By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:10 IST2021-06-04T19:10:05+5:302021-06-04T19:10:05+5:30

कोविड-19 के मद्देनजर एनआईओएस ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द की
नयी दिल्ली, 4 जून कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) जून में निर्धारित उच्च माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रमों की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा रद्द कर दी है ।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी ।
उन्होंने कहा, ‘‘ छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । एनआईओएस ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी है । छात्रों का मूल्यांकन वस्तुनिष्ठ मानदंड के आधार पर किया जायेगा और इसकी घोषणा जल्द की जायेगी । इससे 1.75 लाखा छात्रों को लाभ होगा ।’’
एनआईओएस के निदेशक (मूल्यांकन) एस के प्रसाद द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि जून 2021 में निर्धारित उच्च माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रमों की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा रद्द की जाती है ।
इसमें कहा गया है कि एनआईओएस समयबद्ध तरीके से मूल्यांकन के लिये एक सुपरिभाषित मानदंड तैयार करेगा ।
अधिसूचना के अनुसार, अगर कोई भी छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तब उसे अनुकूल स्थिति आने पर सार्वजनिक परीक्षा या मांग पर परीक्षा में उपस्थित होने का विकल्प दिया जायेगा । ऐसी परिस्थिति में संबंधित शिक्षार्थी का सार्वजनिक परीक्षा या मांग पर परीक्षा में परिणाम अंतिम माना जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।