सिक्किम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: November 3, 2020 00:59 IST2020-11-03T00:59:43+5:302020-11-03T00:59:43+5:30

सिक्किम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए
गंगटोक, दो नवंबर सिक्किम में सोमवार को कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,967 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूर्वी सिक्किम में आठ मामले सामने आए, जबकि दक्षिण सिक्किम में एक मामला सामने आया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में 239 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,573 मरीज ठीक हो चुके हैं और 82 अन्य बाहर चले गए हैं।
राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 73 मौतें हुई हैं।
सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 32 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 56,731 नमूनों की जांच हो चुकी है।