राजस्थान में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, 989 नये मामले सामने आए
By भाषा | Updated: December 19, 2020 19:37 IST2020-12-19T19:37:30+5:302020-12-19T19:37:30+5:30

राजस्थान में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, 989 नये मामले सामने आए
जयपुर, 19 दिसंबर राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 989 नये मामले सामने आये। इससे राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,98,018 हो गयी है।
वहीं, राज्य में कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में इस महामारी से कुल 2,608 लोगों की जान जा चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से नौ और लोगों की मौत ,जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2608 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 488, जोधपुर में 278, अजमेर में 213, बीकानेर में 165, कोटा में 162, भरतपुर में 118, उदयपुर में 108, और पाली में 105 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में 1259 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,82,631 लोग ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में संक्रमण के 989 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 2,98,018 हो गयी है जिनमें से 12,779 रोगी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 205, जोधपुर के 102,कोटा के 89 व उदयपुर के 64 नये मरीज शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।