केरल में ओमीक्रोन के नौ और मामले सामने आए

By भाषा | Published: December 22, 2021 08:13 PM2021-12-22T20:13:27+5:302021-12-22T20:13:27+5:30

Nine more cases of Omicron reported in Kerala | केरल में ओमीक्रोन के नौ और मामले सामने आए

केरल में ओमीक्रोन के नौ और मामले सामने आए

तिरुनवंतपुरम, 22 दिसंबर केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के नौ और मामले सामने आने के बाद ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम पहुंचे छह लोग और तिरुवनंतपुरम पहुंचे तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए।

एर्नाकुलम में संक्रमित पाए गए लोगों में से दो ब्रिटेन से हैं। इनमें से एक की आयु 18 और दूसरे की 47 वर्ष है। इसके अलावा तंजानिया की 43 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय व्यक्ति, घाना की 44 वर्षीय महिला और आयरलैंड की 26 वर्षीय महिला एर्नाकुलम में संक्रमित पाए गए लोगों में शामिल हैं।

तिरुवनंतपुरम में संक्रमित मिले पति-पत्नी नाइजीरिया से आए हैं। इनमें से एक की आयु 54 वर्ष जबकि दूसरे की 52 वर्ष है। इसके अलावा ब्रिटेन से आई 51 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine more cases of Omicron reported in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे