रोहिणी आचार्य के बाद अब लालू परिवार ने मीसा भारती के लिए झोंकी पूरी ताकत, पाटलिपुत्र सीट पर जीत हासिल करने का प्रयास

By एस पी सिन्हा | Published: May 23, 2024 05:01 PM2024-05-23T17:01:42+5:302024-05-23T17:09:54+5:30

राबड़ी देवी गुरुवार को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के फुलवारीशरीफ प्रखंड पहुंचीं। जहां लोगों से उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने राजद प्रत्याशी अपनी बेटी मीसा भारती को वोट देने की अपील की।

After Rohini Acharya, now Lalu family has put all its strength for Misa Bharti, trying to win Patliputra seat | रोहिणी आचार्य के बाद अब लालू परिवार ने मीसा भारती के लिए झोंकी पूरी ताकत, पाटलिपुत्र सीट पर जीत हासिल करने का प्रयास

रोहिणी आचार्य के बाद अब लालू परिवार ने मीसा भारती के लिए झोंकी पूरी ताकत, पाटलिपुत्र सीट पर जीत हासिल करने का प्रयास

Highlightsसारण में रोहिणी आचार्य के लिए दम लगाने के बाद अब लालू परिवार ने मीसा भारती के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैलालू परिवार पाटलिपुत्र सीट पर मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए चुनाव प्रचार में जोर लगा रहा है राबड़ी देवी ने अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान गुरुवार को शुरू कर दिया

पटना: सारण में रोहिणी आचार्य के लिए दम लगाने के बाद अब लालू परिवार ने मीसा भारती के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। लालू परिवार पाटलिपुत्र सीट पर मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए चुनाव प्रचार में जोर लगा रहा है। मीसा भारती की मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान गुरुवार को शुरू कर दिया। राबड़ी देवी गुरुवार को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के फुलवारीशरीफ प्रखंड पहुंचीं। जहां लोगों से उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने राजद प्रत्याशी अपनी बेटी मीसा भारती को वोट देने की अपील की।

बता दें कि मीसा भारती की सीधी टक्कर यहां भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव से हो रही है। रामकृपाल यादव हैट्रिक जीत के लिए यहां जोर लगा रहे हैं। जबकि मीसा भारती इस बार किसी तरह लोकसभा पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। ऐसे में बेटी की जीत सुनिश्चित करने के लिए राबड़ी देवी खुद पटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं के साथ-साथ रोड शो भी करने जा रही हैं। इनके अलावे अब राजद प्रमुख लालू यादव भी लोगों से सीधा संपर्क स्थापित कर बेटी को जिताने का आग्रह कर रहे हैं। तेजस्वी भी लगातार चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं। 

वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए मीसा ने कहा कि इन लोगों ने चार सौ पार का नारा इसलिए दिया है, ताकि संविधान को बदला जा सके। ओबीसी व दलित-महादलित की हकमारी हो सके। जनता को पता है कि बिहार में नौकरी किसने दी। रोजगार देने का काम तेजस्वी यादव ने किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो जिस गैस सिलेंडर की कीमत 1200 रुपये है, उसे 500 रुपये किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया है। वृद्धा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा। उनके साथ पूर्व मंत्री व पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती समेत स्थानीय कार्यकर्ता थे।

Web Title: After Rohini Acharya, now Lalu family has put all its strength for Misa Bharti, trying to win Patliputra seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे