पलामू में नीलगाय के हमले में दो लोगों की मौत, एक जख्मी

By भाषा | Updated: February 6, 2021 00:50 IST2021-02-06T00:50:00+5:302021-02-06T00:50:00+5:30

Nilgai attack in Palamu kills two, one injured | पलामू में नीलगाय के हमले में दो लोगों की मौत, एक जख्मी

पलामू में नीलगाय के हमले में दो लोगों की मौत, एक जख्मी

मेदिनीनगर, पांच फरवरी पलामू जिले में नीलगायों के हमले में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में नीलगायों ने सड़क से गुजरते वाहनों पर हमला कर दिया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पहली घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के समीप हुई जहां टेम्पो पर दो नीलगायों ने हमला कर दिया, जिससे वह पलट गयी। इस घटना में विजय पासवान (48) गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि टेम्पो में पिता-पुत्र बैठे थे। इस हमले में मृतक का बेटा सुशील पासवान जख्मी हुआ है जिसका इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है।

दूसरी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मेदिनीनगर ग्रामीण थानान्तर्गत सिंगराखुर्द गांव के पास गत देर रात बाइक सवार मुजाहिद खान (28)पर एक नीलगाय ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक खान पाटन थानान्तर्गत गमैठा गांव का रहने वाला था और मेदिनीनगर से वापस अपने घर लौट रहा था।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nilgai attack in Palamu kills two, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे