निहंग सदस्यों ने सिंघू बॉर्डर पर डटे रहने का निर्णय लिया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 23:59 IST2021-10-28T23:59:22+5:302021-10-28T23:59:22+5:30

Nihang members decided to stand on the Singhu border | निहंग सदस्यों ने सिंघू बॉर्डर पर डटे रहने का निर्णय लिया

निहंग सदस्यों ने सिंघू बॉर्डर पर डटे रहने का निर्णय लिया

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे निहंग सिख सदस्यों ने वहां रहकर आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया है। निहंग नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

निहंग नेताओं के अनुसार, प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ने का निर्णय बुधवार को हुई धार्मिक महापंचायत में लिया गया। निहंग सिख नेता जत्थेदार राजा राज सिंह ने कहा, “हम यहीं रहेंगे। हम यहां किसानों का समर्थन करने आए हैं और आंदोलन को मजबूत करते रहेंगे। लोगों के समर्थन के आधार पर हमने सिंघू बॉर्डर नहीं छोड़ने का निर्णय लिया है। हम यहां तब तक रहेंगे जब तक आंदोलन चलेगा।"

बॉर्डर पर बृहस्पतिवार को हुई एक प्रेस वार्ता में इस निर्णय की घोषणा की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nihang members decided to stand on the Singhu border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे