भतीजे की लाठियों से पीटकर हत्‍या, आरोपी फरार

By भाषा | Updated: November 15, 2020 18:31 IST2020-11-15T18:31:42+5:302020-11-15T18:31:42+5:30

Niece beaten by sticks, accused absconding | भतीजे की लाठियों से पीटकर हत्‍या, आरोपी फरार

भतीजे की लाठियों से पीटकर हत्‍या, आरोपी फरार

महोबा, 15 नवंबर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के अंडवारा गांव में रविवार को ज़मीनी विवाद में एक व्यक्ति ने लाठियों से पीटकर अपने भतीजे की कथित रूप से हत्या कर दी और छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने बताया, "अंडवारा गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ज़मीनी बंटवारे के विवाद में करोड़ी और उसके पक्ष के लोगों ने लाठियों से पीटकर भतीजे नरेंद्र (22) की हत्या कर दी और उसके पिता निरपत (45) को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।"

उन्होंने बताया, "गंभीर रूप से घायल निरपत को बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।"

गौतम ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया, "दोनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा काफी पहले हो चुका था, लेकिन कम-ज्यादा को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था और इसी दौरान करोड़ी पक्ष के लोगों ने निरपत और उसके बेटे के ऊपर लाठियों से हमला कर दिया।"

अधिकारी ने बताया, "घटना के बाद करोड़ी पक्ष के मुख्य आरोपी घरों में ताला बंद कर फरार हो गए हैं, कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। मृतक नरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Niece beaten by sticks, accused absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे