जहानाबाद, 22 जून बिहार के जहानाबाद जिले के करोना पुलिस चौकी अंतर्गत बिस्टॉल गांव में 31 मार्च को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के मामले में छानबीन के लिए एनआईए की तीन सदस्य टीम मंगलवार को यहां पहुंची।
जहानाबाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि एनआईए की टीम गिरफ्तार माओवादी परशुराम सिंह और संजय सिंह के घर से विस्फोटक बरामद होने के मामले में पूछताछ के लिए यहां आयी थी ।
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को बिस्टॉल गांव में छापेमारी के दौरान विशेष पुलिस बल ने माओवादी पशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी और संजय सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनके घर से भारी मात्रा में डेटोनेटर सहित हथियार एवं अग्नेयास्त्र बरामद किए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।