एनआईए ने जिेहादी आतंकवाद का प्रचार करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला अपने हाथ में लिया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:01 IST2021-08-06T22:01:08+5:302021-08-06T22:01:08+5:30

NIA takes up the case of Bangladeshi infiltrators propagating Jihadi terrorism | एनआईए ने जिेहादी आतंकवाद का प्रचार करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला अपने हाथ में लिया

एनआईए ने जिेहादी आतंकवाद का प्रचार करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला अपने हाथ में लिया

नयी दिल्ली, छह अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों के भारत में घुसपैठ करने और 'जिहादी आतंकवाद' को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले की जांच शुक्रवार को अपने हाथ में ले ली। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

मामला शुरू में 10 जुलाई को एसटीएफ पुलिस स्टेशन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला फिर से दर्ज किया और त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है।

एनआईए ने कहा कि मामला बांग्लादेशी नागरिकों एस के शब्बीर, जोसेफ और अन्य से संबंधित है, जो अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। एजेंसी ने आरोप लगाया कि वे आतंकवादी संगठनों के सदस्य या उनसे सहानुभूति रखने वाले थे।

एनआईए ने कहा, ''उन्होंने अपने अज्ञात सहयोगियों के साथ कमजोर युवाओं को भर्ती और प्रेरित कर आपराधिक बल के माध्यम से भारत और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची ताकि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को हटाकर खिलाफत कायम की जाए।''

एजेंसी ने कहा कि शेख शब्बीर नाम के फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से विभिन्न 'जेहादी' गतिविधियां चलाई जा रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA takes up the case of Bangladeshi infiltrators propagating Jihadi terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे