दाऊद इब्राहिम पर NIA की सख्ती, मुंबई में 20 ठिकानों पर छापेमारी; टारगेट पर हैं अंडरवर्ल्ड डॉन के शॉर्प शूटर्स, तस्कर और हवाला कारोबारी

By आजाद खान | Published: May 9, 2022 11:05 AM2022-05-09T11:05:41+5:302022-05-09T12:19:26+5:30

जानकारी के मुताबिक, ये छापे मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगाव, बोरीवली, सांताक्रुज, मुम्ब्रा और भिंडी बजार में जारी है।

NIA strictness Dawood Ibrahim raids 20 locations Mumbai sharp shooters underworld don smugglers hawala traders on target | दाऊद इब्राहिम पर NIA की सख्ती, मुंबई में 20 ठिकानों पर छापेमारी; टारगेट पर हैं अंडरवर्ल्ड डॉन के शॉर्प शूटर्स, तस्कर और हवाला कारोबारी

दाऊद इब्राहिम पर NIA की सख्ती, मुंबई में 20 ठिकानों पर छापेमारी; टारगेट पर हैं अंडरवर्ल्ड डॉन के शॉर्प शूटर्स, तस्कर और हवाला कारोबारी

Highlightsएएनआई ने सोमवार को दाऊद इब्राहिम के करीब 20 ऐसे ठिकानों पर छापा मारा गया है।खबरों के मुताबिक, ये छापे अभी भी जारी है। ये छापे अंडरवर्ल्ड डॉन के शॉर्प शूटर्स और तस्करों पर किया जा रहा है।

NIA Raids Dawood Operators: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिंकजा कसते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सोमवार को उसके कई ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह छापा एएनआई द्वारा अभी भी जारी है। खबरों के अनुसार, दाऊद इब्राहिम के करीब 20 ऐसे ठिकानों पर छापा मारा गया है जहां पर एएनआई को शक था। जिन ठिकानों पर छापे मारे गए हैं वे अंडरवर्ल्ड डॉन के शॉर्प शूटर्स और तस्करों का अड्डा बताया जा रहा है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगाव, बोरीवली, सांताक्रुज, मुम्ब्रा और भिंडी बजार में छापे जारी है। 

 दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों पर है एएनआई की नजर

आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम पर केस दर्ज किया था जिस को लेकर जांच के साथ छापेमारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एएमआई केवल दाऊद इब्राहिम पर ही नहीं बल्कि छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, दाऊद की मृत बहन हसीव पारकर के गतिविधियों पर भी एक्शन लेगी। 

बताया जाता है कि भारत में दाऊद के गैरकानूनी धंधों को छोटा शकील, जावेद चिकना, इकबाल मिर्ची और अन्य लोगों ने मिलकर खड़ा किया था। ये रसूखदार और बड़े बिजनेसमैन को निशाना बनाकर उनसे वसूली के साथ और भी अपराध करते थे। इन सब मामलों के अलावा दाऊद इब्राहिम पर और भी देश विरोधी अपराध को अंजाम देने का आरोप है। ऐसे में एएनआई द्वारा यह छापेमारी इसी कार्रवाई का एक हिस्सा माना जा रहा है। 

आईएसआई और दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई बम धमाके किए थे

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों के साथ मिलकर 1993 के मुंबई बम धमाके को अंजाम दिया था। इस 13 बम धमाके में 257 लोगों की मौत हुई थी और करीब 750 लोग घायल हुए थे। इसके बदले आईएसआई ने दाऊद को कराची में शरण दी थी। इस बीच यह भी खबरे सामने आती रहती है कि दाऊद अब भी पाकिस्तान में है और वह वहां के पॉश इलाके में रहता है। वह अपनी सुरक्षा को देखते हुए बार-बार अपना ठिकाना भी बदलते रहता है। 

Web Title: NIA strictness Dawood Ibrahim raids 20 locations Mumbai sharp shooters underworld don smugglers hawala traders on target

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे