NIA ने आईएसआईएस से जुडे मामलों में तमिलनाडु, कर्नाटक में 25 स्थानों की तलाशी ली

By भाषा | Published: February 24, 2020 10:33 PM2020-02-24T22:33:46+5:302020-02-25T05:50:23+5:30

कर्नाटक में एनआईए ने आईएसआईएस अल हिंद मॉड्यूल के मामले की छानबीन के संबंध में बेंगलुरू और कोलार में 15 स्थानों की तलाशी ली । जांच के दौरान नौ मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, एक लैपटॉप आदि सामग्री जब्त की गयी। भाषा आशीष उमा उमा

NIA searched 25 places in Tamil Nadu, Karnataka for ISIS related cases | NIA ने आईएसआईएस से जुडे मामलों में तमिलनाडु, कर्नाटक में 25 स्थानों की तलाशी ली

तमिलनाडु में कुल 10 जगहों पर छापेमारी की ।

HighlightsNIA ने आईएसआईएस से जुड़े तीन मामलों में तमिलनाडु और कर्नाटक में कई स्थानों पर तलाशी ली । आरोपियों के घरों से चार लैपटॉप, एक टैबलेट, दो मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किए गए।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े तीन मामलों में सोमवार को तमिलनाडु और कर्नाटक में कई स्थानों पर तलाशी ली । एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि तमिलनाडु में चेन्नई, कांचीपुरम और तूत्तुकुडी में एक-एक, सेलम में तीन, कुड्डालोर में चार स्थानों सहित कुल 10 जगहों पर छापेमारी की ।

प्रवक्ता ने बताया कि 10 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी के संबंधित प्रावधानों, गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून और हथियार कानून के तहत इस साल जनवरी में एनआईए ने पहला मामला दर्ज किया था । आरोपियों के घरों की तलाशी लिए जाने के दौरान 16 सिम कार्ड्स और दो इंटरनेट डोंगल के अलावा कई दस्तावेज और किताबें बरामद की गयी ।

दूसरा मामला, आईपीसी के संबंधित प्रावधानों, हथियार कानून और यू ए (पी) कानून के तहत इस साल जनवरी में एनआईए द्वारा दर्ज आईएसआईएस ख्वाजा मोइद्दीन मॉड्यूल है । आरोपियों के घरों से चार लैपटॉप, एक टैबलेट, दो मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किए गए।

कर्नाटक में एनआईए ने आईएसआईएस अल हिंद मॉड्यूल के मामले की छानबीन के संबंध में बेंगलुरू और कोलार में 15 स्थानों की तलाशी ली । जांच के दौरान नौ मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, एक लैपटॉप आदि सामग्री जब्त की गयी। भाषा आशीष उमा उमा

Web Title: NIA searched 25 places in Tamil Nadu, Karnataka for ISIS related cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे