कोलकाता, 26 अक्टूबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में छापेमारी की और राज्य के भरतपाड़ा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पवन कुमार सिंह के परिसर पर बम फेंकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि राहुल कुमार और बादल कुमार नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में इससे पूर्व, सितंबर में राज्य पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए मामले में जांच लगातार जारी है।
पवन कुमार सिंह भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के पुत्र हैं जिन्होंने 2019 में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।