एनआईए ने जम्मू कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की, एक आतंकवादी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 31, 2021 19:10 IST2021-07-31T19:10:06+5:302021-07-31T19:10:06+5:30

एनआईए ने जम्मू कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की, एक आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू, 31 जुलाई राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद संबंधी दो मामलों के सिलसिले में जम्मू कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की और एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मार्च में लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और पाकिस्तान से एक ड्रोन द्वारा यहां गिराए गए एक विस्फोटक उपकरण आईईडी की बरामदगी के सिलसिले में छापे मारे गए थे।
प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, इस्तेमाल की गई गोलियों के खोखे, पथराव के दौरान इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक फेस मास्क और हाथ से लिखी जिहादी सामग्री सहित डिजिटल उपकरण भी बरामद किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।