एनआईए द्वारा देश के 70 से भी ज्यादा ठिकानों पर मारा गया है छापा, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में हुई है छापेमारी

By आजाद खान | Updated: February 21, 2023 09:45 IST2023-02-21T08:46:15+5:302023-02-21T09:45:04+5:30

बता दें कि एनआईए द्वारा ये छापे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों में मारे गए है।

NIA raided more than 70 locations country raids place in many other states including Punjab Haryana Delhi | एनआईए द्वारा देश के 70 से भी ज्यादा ठिकानों पर मारा गया है छापा, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में हुई है छापेमारी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएनआईए द्वारा देश के कई राज्यों में छापेमारी की गई है। ये छापेमारी गैंगस्टरों और उनके सहयोगी के यहां की गई है। बता दें कि 70 से भी ज्यादा ऐसे ही ठिकानों पर रेड मारे गए है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापे मारे गए है। ये छापे टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकानों पर मारे गए है। 

एनआईए की टीम ने देश में करीब 70 से भी ज्यादा ऐसे ठिकानों पर छापे मारे है। आपको बता दें कि इन छापों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्य भी शामिल है। 

गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के घर व उनके ठिकानों पर मारे जा रहे है छापे- मीडिया रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये छापेमारी एक ही समय पर कई जगहों पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए को छह गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टरों की जानकारी मिली है। ऐसे में  एनआईए को जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के घर व उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे है। 

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जिन गैंगस्टरों के यहां छापेमारी हुई है उनके दूसरों देशों में संपर्क होने की भी बात सामने आई है। यही नहीं लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग जैसे कुछ नाम भी है जिनके नाम पर भारत में आतंक के लिए काफी फंडिंग की जाती है। 

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर हो रही है छापेमारी

आपको बता दें कि इससे पहले गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत पकड़े गए गैंगस्टरों से एनआईए ने पूछताछ की थी। इस पूछताछ में पाकिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी। ऐसे में इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि इसी आधार पर इन गैंगस्टरों और इनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी मारी जा रही है। 

रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन गैंगस्टरों का किस तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। यही नहीं वहीं अगर यह बात की जाए कि इन गैंगस्टरों को लेकर एनआईए ने क्या किया है तो इससे पहले भी ऐसे रेड किए गए है। इससे पहले इस सिलसिले में एनआईए ने तीन रेड मारे है जिसमें पिछले साल के अंत में दिल्ली-एनसीआर में किया गया रेड भी शामिल है। 

Web Title: NIA raided more than 70 locations country raids place in many other states including Punjab Haryana Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे