लाइव न्यूज़ :

एनआईए ने पीएफआई के पांच सदस्यों के खिलाफ दायर किया पूरक आरोप पत्र

By भाषा | Updated: March 17, 2023 19:18 IST

एनआईए ने युवाओं की भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने और आतंकी एवं हिंसक कृत्यों को अंजाम देने के लिए हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के वास्ते पीएफआई नेताओं और कैडर द्वारा रची गई कथित आपराधिक साजिश मामले की जांच पिछले साल अगस्त में तेलंगाना पुलिस से संभाली थी।

Open in App
ठळक मुद्देपीएफआई के पांच सदस्यों के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दायर किया गयाप्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को भड़काने और कट्टरपंथी बनाने का आरोपइनका उद्देश्य 2047 तक देश में इस्लामिक शासन स्थापित करना था - एनआईए

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रभावशाली मुस्लिम युवकों को कथित रूप से भड़काने और कट्टरपंथी बनाने, उन्हें भर्ती करने और विशेष रूप से आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में हथियारों का प्रशिक्षण देने को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पांच सदस्यों के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दायर किया है। 

एजेंसी ने आपराधिक साजिश, धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने को लेकर शैक रहीम, शैक वाहिद अली, जफरुल्ला खान पठान, शेख रियाज अहमद और अब्दुल वारिस के खिलाफ हैदराबाद की एक विशेष अदालत में बृहस्पतिवार को दायर पूरक आरोपपत्र में कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों का उल्लेख किया।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा,  "अभ्यारोपित व्यक्ति प्रशिक्षित पीएफआई कैडर हैं, जो प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को भड़काने और कट्टरपंथी बनाने, उन्हें पीएफआई में भर्ती करने और विशेष रूप से आयोजित पीएफआई प्रशिक्षण शिविरों में हथियारों का प्रशिक्षण देने में लिप्त पाए गए।" उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य 2047 तक देश में इस्लामिक शासन स्थापित करने की साजिश को आगे बढ़ाने के लिए हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना है।

एजेंसी ने कहा, "पीएफआई के इन कैडर ने धार्मिक ग्रंथों की गलत व्याख्या की और घोषणा की कि भारत में मुसलमानों की पीड़ा को कम करने के लिए जिहाद का एक हिंसक रूप आवश्यक है। पीएफआई में भर्ती होने के बाद, मुस्लिम युवाओं को आरोपी पीएफआई कैडर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में भेजा गया, जहां उन्हें घातक हथियारों के इस्तेमाल में प्रशिक्षित किया ताकि वे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों पर हमला करके अपने 'लक्ष्य' को मार सकें।"

एनआईए ने युवाओं की भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने और आतंकी एवं हिंसक कृत्यों को अंजाम देने के लिए हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के वास्ते पीएफआई नेताओं और कैडर द्वारा रची गई कथित आपराधिक साजिश मामले की जांच पिछले साल अगस्त में तेलंगाना पुलिस से संभाली थी। उन्होंने कहा कि इसने पिछले साल दिसंबर में मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ पहला आरोपपत्र दायर किया था।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा, "युवाओं को भर्ती करने, कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने के लिए हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने को लेकर पीएफआई नेताओं और कैडर द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित निजामाबाद पीएफआई मामले में एनआईए की विशेष अदालत, हैदराबाद में पांच आरोपियों के खिलाफ 16 मार्च, 2023 को एजेंसी ने एक पूरक आरोपपत्र दायर किया।" 

टॅग्स :एनआईएPFIतेलंगानाकर्नाटकइस्लाम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत