लोगों को कट्टर बनाने के मामले में एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:00 IST2021-10-07T23:00:41+5:302021-10-07T23:00:41+5:30

NIA files chargesheet against two people for radicalization of people | लोगों को कट्टर बनाने के मामले में एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

लोगों को कट्टर बनाने के मामले में एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

कोलकाता, सात अक्टूबर एनआईए ने बृहस्पतिवार को यहां की विशेष अदालत में पाकिस्तान आधारित लश्कर- ए- तैयबा के दो आतंकवादियों के खिलाफ अवैध गतिविधियां चलाने, लोगों को कट्टर बनाने, भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए लोगों को भड़काने के आरोप में दूसरा आरोपपत्र दायर किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

जांच एजेंसी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के अल्ताफ अहमद राथेर और पाकिस्तान के लाहौर निवासी बिलाल दुर्रानी को भारतीय दंड संहिता, अवैध गतिविधियां निवारण कानून (यूएपीए) के तहत आरोपी बनाया गया है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की सदस्य तानिया परवीन की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पिछले वर्ष मार्च में मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि अल्ताफ की परवीन से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। उसे कट्टर बनाया गया और आतंकी संगठन में ऑनलाइन भर्ती किया गया।

एनआईए के अधिकारी ने कहा कि अल्ताफ ने उसका आतंकवादी दुर्रानी और आयशा बुरहान से संपर्क कराया, जिन्होंने उसे विभिन्न सोशल मीडिया समूहों में एडमिन बनाया ताकि वह कश्मीर पर अलगाववादी विचारों को प्रसारित कर सके।

अधिकारी ने कहा कि अल्ताफ एवं दुर्रानी भारत और पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा के अन्य आरोपियों के साथ अवैध गतिविधियों, लोगों को कट्टर बनाने, भर्ती करने और लोगों को भारत के खिलाफ जेहाद के लिए ऑनलाइन भड़काने में संलिप्त थे। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files chargesheet against two people for radicalization of people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे