नगालैंड में असम राइफल्स कर्मियों पर हमले के मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया
By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:30 IST2021-03-10T20:30:43+5:302021-03-10T20:30:43+5:30

नगालैंड में असम राइफल्स कर्मियों पर हमले के मामले में एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया
नयी दिल्ली, 10 मार्च राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नगालैंड में घात लगा कर किये गये एक हमले में कथित तौर पर संलिप्तता को लेकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एनएससीएन(के-वाईए) के चार उग्रवादियों के खिलाफ बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
असम राइफल्स के कर्मियों पर घात लगा कर हमला करने के सिलसिले में शुरूआत में नगालैंड के मोन जिले में टोबू पुलिस थाने में मई 2019 में एक मामला दर्ज किया गया था। इस हमले में बल के दो कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गये थे।
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह पता चला कि आरोपित उग्रवादियों ने एनएससीएन (के-वाईए) के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर यह हमला किया था।
एनआईए ने दिसंबर 2019 में नये सिरे से मामला दर्ज किया और जांच की जिम्मेदारी अपने हाथो में ले ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।