एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी संगठन के सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: December 5, 2021 20:49 IST2021-12-05T20:49:37+5:302021-12-05T20:49:37+5:30

NIA files charge sheet against member of terrorist organization in Jammu | एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी संगठन के सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी संगठन के सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

जम्मू, पांच दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हथियार, विस्फोटक और हेरोइन की बरामदगी से जुड़े एक मामले में आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) के एक सदस्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले एजेंसी ने 16 मार्च को जांच अपने हाथ में लेने के बाद 24 जून को सात जबकि चार अक्टूबर को दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए थे।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी संगठन टीयूएम और उसकी शाखा जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) से संबंधित हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक पदार्थ, हेरोइन बरामद होने के बाद पिछले साल 27 दिसंबर को पुंछ के मेंढर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि संदोटे के निवासी आरोपी मोहम्मद नकीन खान उर्फ ​​नकीम अली के खिलाफ शनिवार को यहां की विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ''एनआईए की जांच में खान द्वारा अन्य आरोपियों और टीयूएम/जेकेजीएफ के संचालकों के साथ रची गई साजिश का पता चला है। वे सीमा पार से काम करते हुए पुंछ के अंदरुनी इलाकों में हथियार व गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थ भेजते थे।''

एनआईए ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files charge sheet against member of terrorist organization in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे