एनआईए ने आईएसआईएस सदस्य के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:47 IST2021-10-26T22:47:34+5:302021-10-26T22:47:34+5:30

NIA files charge sheet against ISIS member | एनआईए ने आईएसआईएस सदस्य के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

एनआईए ने आईएसआईएस सदस्य के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत में हरकत-उल-हरब-ए-इस्लाम की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सऊदी अरब से धन की व्यवस्था करने में शामिल होने के लिए कथित आईएसआईएस सदस्य के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत के समक्ष मंगलवार को एक पूरक आरोप-पत्र दायर किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मोहम्मद शहजाद कमाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम की धाराओं के तहत पटियाला हाउस में विशेष एनआईए अदालत के समक्ष आरोप-पत्र दायर किया गया।

अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने दिसंबर 2018 में मोहम्मद मुफ्ती सुहैल और हरकत-उल-हरब-ए-इस्लाम के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जो प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस से संबद्ध है।

इससे पहले जून 2019 में इस मामले में गिरफ्तार 10 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि कआल अन्य सह-आरोपियों के साथ प्रारंभिक चरण से ही साजिश में शामिल था।

अधिकारी ने कहा कि हरकत-उल-हरब-ए-इस्लाम की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सऊदी अरब से धन की व्यवस्था करने और आतंकियों को उसे प्रदान करने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files charge sheet against ISIS member

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे