आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एनआईए ने दिल्ली, केरल, कर्नाटक में तलाशी अभियान चलाया

By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:29 IST2021-03-15T19:29:18+5:302021-03-15T19:29:18+5:30

NIA conducts search operations in Delhi, Kerala, Karnataka in ISIS module case | आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एनआईए ने दिल्ली, केरल, कर्नाटक में तलाशी अभियान चलाया

आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एनआईए ने दिल्ली, केरल, कर्नाटक में तलाशी अभियान चलाया

नयी दिल्ली, 15 मार्च राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस की हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने वाले एक समूह की आतंकी गतिविधियों के मामले में सोमवार को दिल्ली, केरल और कर्नाटक के 11 ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान, एजेंसी ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर केरल के कन्नूर, मलप्पुरम, कोल्लम और कासरगोड जिलों में आठ स्थानों पर जबकि बेंगलुरु में दो और दिल्ली में एक जगह पर तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारी ने कहा कि यह मामला आतंकी गतिविधियों में लिप्त एक समूह से संबंधित है, जिसका अगुवा केरल का मोहम्मद अमीन है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद अमीन और उसके सहयोगी मुशाब अनवार और डॉ रहीस रशीद को गिरफ्तार किया गया है।

एनआईए अधिकारी ने कहा कि यह समूह विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले चैनलों का संचालन कर रहा है और साथ ही मॉड्यूल के लिए नए सदस्यों की भर्ती करने में जुटा है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पांच मार्च को सात ज्ञात एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA conducts search operations in Delhi, Kerala, Karnataka in ISIS module case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे