एनआईए ने हथियार तस्कर को गया से गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: December 8, 2020 08:12 PM2020-12-08T20:12:23+5:302020-12-08T20:12:23+5:30

NIA arrested arms smuggler from Gaya | एनआईए ने हथियार तस्कर को गया से गिरफ्तार किया

एनआईए ने हथियार तस्कर को गया से गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर जबलपुर केंद्रीय आयुध डिपो से हथियारों के कलपुर्जों की चोरी के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक कथित हथियार तस्कर को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गया निवासी राजीव रंजन सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि रिजवाना बेगम नामक एक आरोपी के मुंगेर स्थित घर से ए के सीरीज तीन हथियार बरामद हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि डिपो के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों ने जबलपुर में केंद्रीय आयुध डिपो से प्रतिबंधित ए के सीरीज के हथियार कथित तौर पर चुराए और उनकी तस्करी की। इन हथियारों को मुंगेर के हथियार तस्करों तथा आपराधिक गिरोह को बेचा गया।

एनआईए ने इस मामले में पहले ही 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोपपत्र दायर किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA arrested arms smuggler from Gaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे