यौन उत्पीड़न पर एनएचआरसी सख्त, केंद्र-राज्यों से मांगी निर्भया फंड के इस्तेमाल की जानकारी

By भाषा | Updated: December 3, 2019 05:53 IST2019-12-03T05:53:40+5:302019-12-03T05:53:40+5:30

एनएचआरसी ने एक बयान में यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई और इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट पर खुद संज्ञान लेते हुए केंद्र, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया।

NHRC strict on sexual harassment, sought information from Nirbhaya fund from center-states | यौन उत्पीड़न पर एनएचआरसी सख्त, केंद्र-राज्यों से मांगी निर्भया फंड के इस्तेमाल की जानकारी

यौन उत्पीड़न पर एनएचआरसी सख्त, केंद्र-राज्यों से मांगी निर्भया फंड के इस्तेमाल की जानकारी

Highlightsयौन उत्पीड़न की “बढ़ती घटनाओं” पर गंभीर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को केंद्र तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया उनसे ऐसे मामलों से निपटने के मानक तौर-तरीकों तथा निर्भया फंड के इस्तेमाल के बारे में जानकारी मांगी

 यौन उत्पीड़न की “बढ़ती घटनाओं” पर गंभीर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को केंद्र तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया और उनसे ऐसे मामलों से निपटने के मानक तौर-तरीकों तथा निर्भया फंड के इस्तेमाल के बारे में जानकारी मांगी।

आयोग ने पाया है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, जिसका सबसे बड़ा लिखित संविधान है और जिसके पास लैंगिक समानता की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, उसकी आज “महिलाओं के लिए सर्वाधिक असुरक्षित माहौल” के लिए आलोचना की जा रही है।

एनएचआरसी ने एक बयान में यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई और इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट पर खुद संज्ञान लेते हुए केंद्र, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया। नोटिस में इस तरह के अपराधों से निपटने के उपायों तथा निर्भया फंड के इस्तेमाल के बारे में जानकारी मांगी गई है। आयोग का मानना है कि महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा का खात्मा करने के लिए सभी भागीदारों को साथ आकर काम करने की जरूरत है। 

Web Title: NHRC strict on sexual harassment, sought information from Nirbhaya fund from center-states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे