एनएचआरसी ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर रिपोर्ट लीक करने के आरोपों को खारिज किया
By भाषा | Updated: July 15, 2021 22:48 IST2021-07-15T22:48:37+5:302021-07-15T22:48:37+5:30

एनएचआरसी ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर रिपोर्ट लीक करने के आरोपों को खारिज किया
नयी दिल्ली, 15 जुलाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने अपनी समिति द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर तैयार की गई रिपोर्ट को लीक करने के आरोपों को बृहस्पतिवार को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत’’ करार दिया।
एनएचआरसी ने 13 जुलाई को कलकत्ता उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
इसने एक बयान में कहा, ‘‘एनएचआरसी पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर तैयार की गई रिपोर्ट को लीक किए जाने संबंधी मीडिया में एक तबके के आरोपों को खारिज करता है।’’
एनएचआरसी ने कहा, ‘‘क्योंकि अदालत के निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट पहले से ही सभी संबंधित पक्षों के पास है, इसलिए एनएचआरसी के स्तर पर रिपोर्ट लीक करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।’’
बयान में कहा गया कि रिपोर्ट लीक किए जाने से संबंधित आरोप ‘‘निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।’’
इसमें कहा गया, ‘‘एनएचआरसी माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट की प्रति संबंधित पक्षों के वकीलों के साथ पहले ही साझा कर चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।