एनजीटी का मानसून में ईंट भट्टों को काम करने देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

By भाषा | Updated: May 30, 2021 14:59 IST2021-05-30T14:59:20+5:302021-05-30T14:59:20+5:30

NGT refuses to hear plea seeking to allow brick kilns to function in monsoon | एनजीटी का मानसून में ईंट भट्टों को काम करने देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

एनजीटी का मानसून में ईंट भट्टों को काम करने देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

नयी दिल्ली, 30 मई राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने जून के बाद मानसून के महीनों में एनसीआर स्थित कोयले से चलने वाले ईंट भट्टों के संचालन पर रोक लगाने वाले अपने आदेश की समीक्षा का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि समीक्षा की आड़ में किसी भी पक्ष को मामले को फिर से खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

पीठ ने कहा कि आदेश की समीक्षा का अनुरोध महज इस आधार पर किया गया है कि शायद अदालत पहले लिए गए रुख से अलग कोई रुख अपनाए।

पीठ ने कहा, ‘‘यहां तक कि किसी मामले में फैसले के बाद दिया गया आदेश भी समीक्षा का आधार नहीं हो सकता। समीक्षा तभी की जाती है जब रिकॉर्ड में कोई गलती नजर आती है। अगर किसी वकील ने संतुष्ट होने तक मामले में दलील दी और उसने किसी भी वजह से कोई खास पहलू नहीं उठाया तो यह समीक्षा का आधार नहीं हो सकता।’’

एनजीटी ईंट भट्टों के कुछ मालिकों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें दलील दी गई कि उन्हें जुलाई-सितंबर (मानसून) के दौरान काम करने की अनुमति दी जा सकती है और उन्हें इस अवधि के दौरान काम न करने देने का कोई आधार नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT refuses to hear plea seeking to allow brick kilns to function in monsoon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे