कर्नाटक में पत्थर की खदान में हुए विस्फोट की जांच के लिए एनजीटी ने गठित की समिति

By भाषा | Updated: February 28, 2021 17:31 IST2021-02-28T17:31:12+5:302021-02-28T17:31:12+5:30

NGT constitutes committee to investigate blast in stone quarry in Karnataka | कर्नाटक में पत्थर की खदान में हुए विस्फोट की जांच के लिए एनजीटी ने गठित की समिति

कर्नाटक में पत्थर की खदान में हुए विस्फोट की जांच के लिए एनजीटी ने गठित की समिति

नयी दिल्ली, 28 फरवरी राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कर्नाटक के चिक्कबलपुर में पत्थर की एक खदान में कुछ दिन पहले जिलेटिन से हुए विस्फोट की घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय एक समिति गठित की है और उसे घटना के कारणों के बारे में एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

चिक्कबलपुर के हीरेंगावल्ली गांव में पत्थर की एक खदान में 22 फरवरी को हुए विस्फोट की इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी थी।

एनजीटी अध्यक्ष ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने घटना के बारे में मीडिया में आयी खबर का संज्ञान लिया और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी), कर्नाटक के खान निदेशक और चिक्कबलपुर के जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया है।

पीठ ने कहा, ‘‘ हमने सीपीसीबी एवं राज्य पीसीबी के अधिकारियों, चिक्कबलपुर के जिलाधिकारी, खान महानिदेशक के प्रतिनिधि, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुख्य विस्फोट नियंत्रक (नागपुर), कर्नाटक के खान निदेशक की छह सदस्यीय संयुक्त समिति बनायी है, जो अधिकरण को रिपोर्ट सौंपेगी।’’

एनजीटी ने कहा कि समिति छह सप्ताह के अंदर घटनास्थल पर जायेगी एवं घटना के कारणों के बारे में अपनी रिपोर्ट अधिकरण को सौंपेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT constitutes committee to investigate blast in stone quarry in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे