दानवे के बयान के विरोध में गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता पानी टंकी पर चढ़े
By भाषा | Updated: December 11, 2020 01:34 IST2020-12-11T01:34:30+5:302020-12-11T01:34:30+5:30

दानवे के बयान के विरोध में गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता पानी टंकी पर चढ़े
औरंगाबाद, 10 दिसंबर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के संबंध में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे द्वारा दिए गए बयान का विरोध करने के लिए बृहस्पतिवार को एक गैर सरकारी संगठन के सदस्य यहां पानी की टंकी पर चढ़ गए।
महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडु की अध्यक्षता वाले संगठन ‘प्रहार’ के कार्यकर्ता यहां शिवाजी नगर स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और दानवे के बयान का विरोध करने लगे।
फिल्मी स्टाइल में तमाशा अपराह्न एक बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला।
इस बीच पुलिस बार-बार कार्यकर्ताओं से नीचे उतरने की अपील करती रही।
संगठन के जिला अध्यक्ष सुधाकर शिंदे ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम यहां रावसाहेब दानवे के खिलाफ प्रदर्शन करने आए हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हो रहे किसान प्रदर्शन में पाकिस्तान और चीन का हाथ है।” उन्होंने कहा, “हम तब तक यहां चढ़े रहेंगे जब तक दानवे माफी नहीं मांग लेते।”
पुलिस के एक दल ने प्रदर्शनकारियों से उतरने की अपील की लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।