पंखे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव
By भाषा | Updated: August 2, 2021 15:56 IST2021-08-02T15:56:22+5:302021-08-02T15:56:22+5:30

पंखे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), दो अगस्त जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के उघड़पुर भटपुरा गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने कहा, महिला ने आत्महत्या की है या उसकी मौत अन्य कारणों से हुई है, इसकी जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा।
दोस्तपुर के थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्राम उघड़पुर भटपुरा निवासी शीतल शर्मा (22) पत्नी विक्रांत शर्मा का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को शीतल की सास ने दी। शीतल का विवाह इसी साल दो मई को हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।