रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रिफंड के लिए नहीं करना होगा इंतजार, तुरंत खाते में आएंगे पैसे
By अमित कुमार | Updated: February 12, 2021 20:15 IST2021-02-12T15:28:27+5:302021-02-12T20:15:26+5:30
आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल होने पर अब तुरंत पैसे वापस करने का फैसला लिया है। पहले इस काम के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता था।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने वालों के लिए एक नई सुविधा दी है। इसके तहत अब लोगों को टिकट रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने के बाद आपको रिफंड तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में मिला जाया करेगी। रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे टूरिज्म एवं कैटरिंग कारपोरेशन ने वेबसाइट में थोड़े बदलाव किए हैं।
इस बदलाव के तहत आपको यूपीआई बैंक खाते या अन्य भुगतान साधन के जरिए डेबिट के लिए अनुमति देनी होगी। इस सुविधा से टिकट बुक करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने UPI या अन्य भुगतान के लिए सिर्फ एक बार अनुमति देनी होगी। इसके बाद टिकट कैंसिल करने के तुरंत बाद ही आपके अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे। रेलवे के इस सुविधा से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है।
आईआरसीटीसी के मुताबिक प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत उन्होंने अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट एशिया के सबसे बड़ी वेबसाइटों में से एक हो गई है। इस पर भारतीय रेलवे के कुल रिजर्व टिकटों का 83 फीसदी टिकट बुक हो होता है। ऐसे में यात्रियों को टिकट कैंसिल करने में भी आसानी होगी।