एटीएम में फिट नहीं हो रहे 100 रुपये के नए नोट, अनुरूप बनाने में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: July 20, 2018 20:34 IST2018-07-20T20:34:25+5:302018-07-20T20:34:25+5:30

देशभर में एटीएम को 100 रुपये के नये नोट के अनुरूप बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च करने की जरूरत होगी।

new note of 100 rupee not fitting in ATM, will spent 100 crore | एटीएम में फिट नहीं हो रहे 100 रुपये के नए नोट, अनुरूप बनाने में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये

एटीएम में फिट नहीं हो रहे 100 रुपये के नए नोट, अनुरूप बनाने में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये

मुंबई, 20 जुलाई: देशभर में एटीएम को 100 रुपये के नये नोट के अनुरूप बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। एटीएम परिचालन उद्योग ने आज यह कहा। देशभर में करीब 2.40 लाख एटीएम मशीनें हैं। एटीएम परिचालकों के संगठन सीएटीएमआई ने कहा कि 100 रुपये के नये नोट से कई चुनौतियां सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि 200 रुपये के नये नोट के लिए एटीएम मशीनों को अनुकूल बनाने का काम अभी पूरा भी नहीं हो पाया है। 

सीएटीएमआई के निदेशक तथा एफएसएस के अध्यक्ष वी . बालासुब्रमण्यम ने कहा , ‘‘हमें एटीएम मशीनों को 100 रुपये के नये नोटों के अनुकूल बनाना होगा। देश भर में हमें 2.4 लाख एटीएम मशीनों को इनके अनुकूल बनाना होगा।’’ उन्होंने कहा कि 100 रुपये के पुराने तथा नये दोनों तरह के नोटों का एक साथ प्रचलन में रहना कई चुनौतियों को जन्म देगा। 

हितैची पेमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक लोनी एंटोनी ने कहा कि 100 रुपये के नये नोट के हिसाब से एटीएम मशीनों को अनुकूल बनाने में 12 महीने लगेंगे तथा इसपर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा , ‘‘चूंकि अभी सभी एटीएम मशीनों को नये नोट के अनुकूल नहीं बनाया जा सका है , यदि समुचित तरीके से योजना नहीं बनाई गई तो उन्हें 100 रुपये के नये नोटों के अनुकूल बनाने में अधिक समय लगेगा।’’

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: new note of 100 rupee not fitting in ATM, will spent 100 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे