मेघालय में प्रवेश के लिए नए कोविड-19 प्रोटोकॉल

By भाषा | Published: April 10, 2021 08:26 PM2021-04-10T20:26:37+5:302021-04-10T20:26:37+5:30

New Kovid-19 protocol for entry into Meghalaya | मेघालय में प्रवेश के लिए नए कोविड-19 प्रोटोकॉल

मेघालय में प्रवेश के लिए नए कोविड-19 प्रोटोकॉल

शिलांग, 10 अप्रैल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मेघालय सरकार ने शनिवार को नए प्रोटोकॉल जारी किए जिनके अनुसार राज्य में प्रवेश करने वालों को अपना पंजीकरण कराना होगा।

राज्य के प्रधान सचिव स्वास्थ्य, संपत कुमार ने बताया कि राज्य में प्रवेश करने के इच्छुक लोगों को सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक यात्री के लिए कोविड-19 नेगेटिव प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा और प्रवेश स्थल पर अगर किसी में बीमारी के लक्षण नजर आए तो उन्हें फिर से जांच करानी पड़ सकती है।

अधिकारी ने बताया कि सरकार ने विदेशों से आने वाले सभी लोगों के लिए एक सप्ताह का अनिवार्य पृथक-वास तय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Kovid-19 protocol for entry into Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे