पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का बयान, कहा- जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर रचा गया नया इतिहास

By भाषा | Published: August 12, 2019 03:29 PM2019-08-12T15:29:54+5:302019-08-12T15:29:54+5:30

गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री हमेशा चिंतित रहते थे। उनकी प्राथमिकता थी कि जम्मू कश्मीर के लोगों को उनका हक मिले और यह राज्य भी विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो।

New history written by scrapped Article 370 in Jammu and Kashmir says bjp leader mahesh sharma | पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का बयान, कहा- जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर रचा गया नया इतिहास

File Photo

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर नया इतिहास लिखा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जम्मू कश्मीर विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित होगा और वहां के निवासियों को सभी अधिकारों का लाभ मिलेगा।

गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर नया इतिहास लिखा है।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से जम्मू कश्मीर विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित होगा और वहां के निवासियों को सभी अधिकारों का लाभ मिलेगा। सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कही।

सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री हमेशा चिंतित रहते थे। उनकी प्राथमिकता थी कि जम्मू कश्मीर के लोगों को उनका हक मिले और यह राज्य भी विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय इसलिए ऐतिहासिक है कि आजादी के 70 सालों तक कोई सरकार इसे हटाने का साहस नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा कि यह फैसला जश्न मनाने योग्य है। इससे जहां जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुलेंगे वहीं लोगों को उनके अधिकार भी मिलेंगे। 

Web Title: New history written by scrapped Article 370 in Jammu and Kashmir says bjp leader mahesh sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे