रेल यात्रियों को नई सौगात, एक मिनट में होगी 10 हजार टिकटों की होगी बुकिंग

By अनुराग आनंद | Updated: January 1, 2021 08:25 IST2021-01-01T08:23:28+5:302021-01-01T08:25:13+5:30

रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए यात्रियों के सुविधा को ध्यान रखते हुए लगातार वेबसाइट व साइबर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.

New gift to railway passengers, 10 thousand tickets will be booked in one minute | रेल यात्रियों को नई सौगात, एक मिनट में होगी 10 हजार टिकटों की होगी बुकिंग

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsनए वेबसाइट पर एक साथ करीब 5 लाख लोग एक साथ 'लॉगइन' कर सकते हैं. इसके जरिए एक मिनट में कम से कम 10,000 टिकटों की बुकिंग की जा सकती है.

नई दिल्ली: रेल यात्रियों को नए वर्ष की नई सौगात देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ई-टिकटिंग वेबसाइट के उन्नत संस्करण की शुरूआत की. इस वेबसाइट को सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं के रूप में बताते हुए रेलवे ने इसे यात्रियों के वास्ते 'नए वर्ष के उपहार' के रूप में पेश किया है.

आईआरसीटीसी की इस अपग्रेडेड वेबसाइट खासियत यह है कि इसके जरिए एक मिनट में कम से कम 10,000 टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. इसके साथ ही इस पर एक समय में करीब 5 लाख लोग एक साथ 'लॉगइन' कर सकते हैं.

इस अवसर पर गोयल ने कहा, ''रेलवे देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है तथा रेल यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए यह उन्नत ई-टिकटिंग मंच यात्री सुविधाओं को बढ़ाएगा.'' वेबसाइट में साइबर सुरक्षा को बढ़ाने का विशेष ध्यान रखा गया है.

नई वेबसाइट लांच होने की तीन खास बातें -

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर छह करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.

- इसका उपयोग प्रतिदिन 8 लाख से अधिक टिकट बुक करने के लिए किया जाता है.

- कुल आरक्षित रेलवे टिकटों में से लगभग 83% टिकट इस ऑनलाइन प्रणाली के जरिए बुक किए जाते हैं.

बदल गया बुकिंग का अंदाज

वेबसाइट में जो प्रमुख बदलाव हुआ है, वह यह कि पहले मास्टर लिस्ट (पहले से सेव किए गए यात्रियों की सूची) से यात्रियों की जानकारी को चुनना पड़ता था, लेकिन अब अपने आप मास्टर लिस्ट सामने 'सर्च रिजल्ट' की तरह आ जाएगी. इनमें से यात्रियों को चुना जा सकेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यात्रियों की जानकारी भरने में समय की बर्बादी नहीं होगी. इसके अलावा नई वेबसाइट के जरिए किसी स्टेशन पर कमरे की बुकिंग भी टिकट के साथ ही की जा सकेगी. 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: New gift to railway passengers, 10 thousand tickets will be booked in one minute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे