10 लाख से अधिक घरों में प्राकृतिक गैस से जल रहे चूल्हे, बिजली की खपत को कम करता है यह नया गैस स्टोव, जानें क्यों है खास

By अमित कुमार | Updated: June 22, 2021 11:29 IST2021-06-22T11:26:17+5:302021-06-22T11:29:20+5:30

अगर ज्यादा से ज्यादा घरों में पीएनजी का इस्तेमाल होगा तो भारत सरकार को महंगे दामों पर पेट्रोलियम पदार्थो का आयात नहीं करना पड़ेगा और फिर सब्सिडी पर एलपीजी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

New gas stove to bring relief for PNG consumers know all details here | 10 लाख से अधिक घरों में प्राकृतिक गैस से जल रहे चूल्हे, बिजली की खपत को कम करता है यह नया गैस स्टोव, जानें क्यों है खास

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsपीएनजी इंडियन आयल अडानी गैस लिमिटेड से पीएनजी की सप्लाई हो रही है।नया गैस स्टोव घरेलू पाइप गैस की खपत को कम करेगा।यह मासिक बिलों में 25% तक की कमी लाएगा।

देश में करीब दस लाख से अधिक घरों में प्राकृतिक गैस यानि पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) से चूल्हे जलने लगे हें। आने वाले दिनों में इसकी आबादी और बढ़ सकती है। इससे प्रदूषण में कमी के साथ ही लोगों को सस्ते में ईधन उपलब्ध होगा। अब पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) ने घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए एक नया गैस स्टोव विकसित किया है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत एक सलाहकार निकाय पीसीआरए के अनुसार, नया गैस स्टोव घरेलू पाइप गैस की खपत को कम करेगा और मासिक बिलों में 25% तक की कमी लाएगा। पीसीआरए के कार्यकारी निदेशक निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि नया गैस स्टोव अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ स्थानीय बाजार में भी उपलब्ध है।

बता दें कि गुजरात में 23.62 लाख, महाराष्ट्र में 18.94 लाख, दिल्ली में 10.21 लाख, मुंबई और ग्रेटर मुंबई में 9.21 लाख, हैदराबाद में 1.21 लाख और लखनऊ में 61,000 सहित देश भर में लगभग 74.20 लाख पीएनजी कनेक्शन हैं। 

पीसीआरए के मुताबिक यह नया पीएनजी गैस स्टोव भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून द्वारा डिजाइन किया गया है। नया गैस स्टोव पारंपरिक एलपीजी स्टोव की तरह दिखता है जिसका उपयोग एलपीजी सिलेंडर के साथ किया जाता है, लेकिन मिक्सिंग ट्यूब, नोजल, बर्नर और पैन सपोर्ट में डिजाइन में बदलाव के कारण गैस की बर्बादी को कम करता है। 

Web Title: New gas stove to bring relief for PNG consumers know all details here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaभारत