नई आबकारी नीति: पूर्वी दिल्ली के महापौर ने अधिकारियों से नियमों का पालन करने को कहा
By भाषा | Updated: December 2, 2021 00:44 IST2021-12-02T00:44:19+5:302021-12-02T00:44:19+5:30

नई आबकारी नीति: पूर्वी दिल्ली के महापौर ने अधिकारियों से नियमों का पालन करने को कहा
नयी दिल्ली, एक दिसंबर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवार को अधिकारियों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने और उन इमारतों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए, जहां दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानें खोली जानी हैं।
महापौर ने इंजीनियरिंग, भवन व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध कर रही है।
अग्रवाल ने दावा किया कि नई नीति के तहत पूर्वी दिल्ली में शराब की करीब 200 दुकानें खोलने की योजना है।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी बयान में महापौर के हवाले से कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि शराब की नई दुकानें नियमों के अनुसार खोली जाएं, और मिश्रित उपयोग वाली सड़कों पर, दुकानें नहीं खोली जा सकती हैं।
अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को पत्र भी लिखा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।