हरियाणा: सरकारी अस्पतालों में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, कर्मचारियों के पहनावे के लिए बनाए गए नए नियन, देखें लिस्ट

By भाषा | Updated: February 11, 2023 08:27 IST2023-02-11T08:13:37+5:302023-02-11T08:27:25+5:30

मामले में बोलते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "जब आप निजी अस्पताल में जाते हैं तो एक भी कर्मी आपको बिना वर्दी नहीं दिखता, जबकि सरकारी अस्पताल में मरीजों और कर्मचारियों में अंतर करना मुश्किल होता है।"

New dress code implemented in Haryana govt hospitals new rules set for employees see list anil vij | हरियाणा: सरकारी अस्पतालों में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, कर्मचारियों के पहनावे के लिए बनाए गए नए नियन, देखें लिस्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsहरियाणा के सरकारी अस्पतालों में नया ड्रेस कोड लागू हुआ है। सरकार जल्द ही सभी कर्मचारियों को वर्दी भी देने वाली है। प्रशासन द्वारा नियम के तहत कर्मचारियों को भारी गहने, मेकअप और लंबे नाखून के लिए भी मना किया गया है।

चंडीगढ़:हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा है कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मियों को विशेष वर्दी सहित ड्रेस कोड का अनुपालन करना होगा। मामले में मंत्री ने कहा है कि वर्दी का डिजाइन अपने अंतिम चरण में है। 

सरकारी अस्पतालों में मरीज और कर्मचारी को पहचानना हो जाता है मुश्किल- मंत्री अनिल विज 

इस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा है कि "जब आप निजी अस्पताल में जाते हैं तो एक भी कर्मी आपको बिना वर्दी नहीं दिखता, जबकि सरकारी अस्पताल में मरीजों और कर्मचारियों में अंतर करना मुश्किल होता है।" उन्होंने कहा है कि ड्रेस कोड लागू करने से अस्पतालों के काम काज में सुधार आएगा। 

कर्मचारियों को ये चीजों से करना होगा परहेज

मंत्री ने कहा है कि अस्पतालों को उनके कर्मचारियों के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाने की जरूरत है और ड्रेस कोर्ड इसका आवश्यक हिस्सा है जो संगठन को 'पेशेवर स्वरूप' प्रदान करता है। उन्होंने कहा, काम के दौरान खासतौर पर अस्पतालों में "तरह-तरह की केस सज्जा, भारी गहने, मेकअप और लंबे नाखून" अस्वीकार्य है। 

Web Title: New dress code implemented in Haryana govt hospitals new rules set for employees see list anil vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे