New Delhi Railway Station Stampede Updates: भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदल गए ये नियम?, जाने से पहले पढ़ लें गाइडलाइन
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 17, 2025 16:07 IST2025-02-17T16:06:48+5:302025-02-17T16:07:57+5:30
New Delhi Railway Station Stampede Updates: प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों पर नजर रखी जाएगी और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए टीम किसी भी प्लेटफार्म पर लोगों की संख्या पर भी नजर रखेगी।

file photo
New Delhi Railway Station Stampede Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के 48 घंटे बाद रेल मंत्रालय ने सोमवार को कई बदलाव किया है। स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बिना किसी वैध कारण के किसी भी व्यक्ति के फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर रोक लगाई गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
1. New Delhi Railway Station Stampede Updates: फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर रोक-
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कई लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े देखा है, जिससे दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचने की कोशिश कर रहे यात्रियों को देरी होती है। अब किसी को भी बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’
अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों पर नजर रखी जाएगी और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए टीम किसी भी प्लेटफार्म पर लोगों की संख्या पर भी नजर रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक, हमने हर ट्रेन के डिब्बों की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। आपात प्रतिक्रिया दल भी तैयार रहेंगे।’’
2. New Delhi Railway Station Stampede Updates: प्लेटफॉर्म टिकट बंद-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अस्थायी रूप से प्लेटफॉर्म टिकट बेचना बंद कर दिया है। यह प्रतिबंध एक सप्ताह तक, 26 फरवरी तक, प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। रविवार को भी स्टेशन पर काफी भीड़ रही और हजारों यात्रियों को भारी भीड़ के बीच ट्रेनों में चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
3. New Delhi Railway Station Stampede Updates: टिकट नहीं तो प्लेटफॉर्म पर नो एंट्री-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट दिखाने के बाद ही आपको प्रवेश दिया जाएगा। अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘हमने अवरोधक लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है और ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है।’’
4. New Delhi Railway Station Stampede Updates: अब प्रतीक्षा सूची वाले बाहर रहेंगे
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यदि आपका टिकट वेंटिंग है तो आपको बाहर इंतजार करना पड़ेगा। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर पुलिस अब लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं देगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों के मार्गदर्शन और अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं।
5. New Delhi Railway Station Stampede Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 14-15 पर एस्केलेटर बंद-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत होने के बाद स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 एस्केलेटर को बंद कर दिया गया है। सीढ़ियों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। रविवार को भी स्टेशन पर काफी भीड़ रही और हजारों यात्रियों को भारी भीड़ के बीच ट्रेनों में चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘हमने अवरोधक लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है और ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यात्रियों के मार्गदर्शन और अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं।