लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः राजसमंद जिले में इस वजह से बढ़ा तनाव, बढ़ाई गई सुरक्षा 

By IANS | Updated: December 20, 2017 20:49 IST

राजस्थान में एक अतिक्रमित भूमि पर बने मंदिर को हटाने के बाद फैले तनाव के मद्देनजर शांति बनाए रखने के लिए कुछ गांवों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।

Open in App

राजस्थान में एक अतिक्रमित भूमि पर बने मंदिर को हटाने के बाद फैले तनाव के मद्देनजर शांति बनाए रखने के लिए कुछ गांवों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। तर्सिग्दा में ग्रामीणों और प्रशासन के बीच झड़प के बाद राजसमंद जिले के विभिन्न गांवों में पथराव की खबरें सामने आई थीं। मंगलवार रात एक कार में और दुकान में आग लगा दी गई, जो जलखर खाक हो गई। प्रशासन ने बुधवार को ग्रामीणों को नए सिरे से वार्ता के लिए बुलाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की स्थिति नियंत्रण में है और ग्रामीणों को प्रशासन से कोई मतभेद नहीं है। 

जिला कलेक्टर पीसी बेरवाल ने कहा कि ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि यदि वे इस स्थान पर एक मंदिर बनाना चाहते हैं तो उन्हें उचित नियमों का पालन करना होगा और ऐसा लगता है कि उन्होंने भी यही समझा है। तर्सिग्दा के ग्रामीणों ने मंदिर में एक प्रतिमा रखी थी जिसे निकालकर सोमवार रात मंदिर को ढहा दिया गया क्योंकि वह सरकारी जमीन पर बना था। 

उन्होंने कहा कि मंदिर अतिक्रमित जमीन पर बना हुआ था इसलिए हमें उसे गिराना था। हालांकि इस प्रक्रिया से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। मंगलवार शाम उन्होंने शांतिपूर्ण और चुपचाप तरीके से जुलूस निकाला। वे बड़ी संख्या में कलेक्टर परिसर के बाहर इकठ्ठा हुए और मंदिर में दोबारा प्रतिमाओं को स्थापित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है।

उन्होंने कहा कि इस बीच कुछ बदमाशों ने गांव जाते वक्त रास्ते में भड़काऊ नारे लगाने शुरू कर दिए और उनमें से कुछ ने गांव में तनाव की स्थिति पैदा करने के लिए पथराव का सहारा लिया। स्थिति उस वक्त खराब हो गई जब गांव के एक स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी गई। इसके तुरंत बाद ककरोली में बदमाशों ने एक दुकान को तबाह कर दिया।

बेरवाल ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को शांति और सद्भाव भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बलों को सख्त निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया। आगे की जांच के लिए पता लगाया जा रहा है कि क्या बाहरी ताकतों की मदद से तनाव बढ़ाया जा रहा है। हमने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि इस तरह की एक छोटी-सी घटना तनाव को बढ़ा सकती है।

उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है ताकि यह तय किया जा सके कि आगे के लिए अतिरिक्त बलों की वहां जरूरत है या नहीं। 

टॅग्स :सांप्रदायिक तनावराजस्थान समाचारराजस्थान पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRoad Accident: जोधपुर में टेंपो-ट्रक की भिड़ंत, 6 यात्रियों की मौत; 14 घायल

भारतRajasthan: ISI के लिए जासूसी के आरोप में अलवर से शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से साझा कर रहा था जानकारी; भेजा गया 3 दिन की पुलिस रिमांड में

ज़रा हटकेViral Video: टिकट खरीदने के बाद भी 2 मुस्लिम लड़कियों गरबा आयोजन में नहीं मिली एंट्री, वीडियो बनाकर लगाया भेदभाव का आरोप; कोटा पुलिस ने लिया एक्शन

क्राइम अलर्टRajasthan: निर्दयता की हद पार, भीलवाड़ा में 15 दिन के नवजात को जंगल में फेंका, मुंह में पत्थर ठूंसकर लगाया फेवीक्विक

क्राइम अलर्टRajasthan: हैवान ने बकरी के साथ किया रेप, वीडियो देख लोगों ने की कार्रवाई की मांग; जोधपुर में बेजुबान के साथ बर्बरता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि