भारत में आठ दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम

By भाषा | Updated: November 15, 2020 17:37 IST2020-11-15T17:37:17+5:302020-11-15T17:37:17+5:30

New cases of corona virus infection in India less than 50 thousand since eight days | भारत में आठ दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम

भारत में आठ दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम

नयी दिल्ली,15 नवंबर भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम आए हैं। यूरोप के कई देशों और अमेरिका में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ने के लिहाज से ये आंकडे काफी अहमियत रखते हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आए, वहीं इसी अवधि में 42,156 लोग संक्रमण मुक्त हो गए।

आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 4,79,216 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है।

इससे पहले सात नवंबर को संक्रमण के मामले 50 हजार के पार चले गए थे।

प्रति 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक होने से संक्रमण से ठीक होने की दर 93.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं, अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 82,05,728 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने के 79.91 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से हैं।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने के केरल से 6,793 और पश्चिम बंगाल से 4,479 मामले सामने आए हैं।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New cases of corona virus infection in India less than 50 thousand since eight days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे