मप्र में कोविड-19 के ब्रिटेन में मिले स्वरूप का नया मामला पिछले सप्ताह के बाद नहीं : चौहान

By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:59 IST2021-03-13T19:59:06+5:302021-03-13T19:59:06+5:30

New case of Kovid-19's format found in MP not after last week: Chauhan | मप्र में कोविड-19 के ब्रिटेन में मिले स्वरूप का नया मामला पिछले सप्ताह के बाद नहीं : चौहान

मप्र में कोविड-19 के ब्रिटेन में मिले स्वरूप का नया मामला पिछले सप्ताह के बाद नहीं : चौहान

भोपाल, 13 मार्च मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के ब्रिटेन में मिले नये स्वरूप के इंदौर में पिछले सप्ताह छह मामले सामने आने के बाद से प्रदेश में इस स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों के 27 वें "हुनर हाट" का उद्घाटन शनिवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उपस्थिति में किया।

कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ब्रिटेन में मिले कोविड-19 के नये स्वरूप वाले संक्रमण का कोई नया मामला प्रदेश में सामने नहीं आया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम कोरोना महामारी की स्थिति पर, विशेषकर प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं । हम सोमवार को स्थिति की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय करेंगे।’’

चौहान ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में रात को कर्फ्यू लगाने के संबंध में निर्णय सोमवार को किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बिना मास्क के घूमते पाये गये लोगों पर जुर्माना लगाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ सार्वजनिक हॉल के मालिक और प्रबंधकों को बैठक क्षमता के आधे का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। 400 की बैठक क्षमता वाले हॉल को अब 200 की कटौती करना होगी।’’

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कोविड-19 के कुल 603 नये मामले सामने आये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New case of Kovid-19's format found in MP not after last week: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे